आपदा प्रभावितों के बीच पहुँचे सांसद अनुराग ठाकुर, पीड़ितों को मिला ठेंगा… पवन कालिया

निवर्तमान जिला महासचिव पवन कालिया ने प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुँचे सांसद अनुराग ठाकुर ने पीड़ितों के हालात का जायजा लेने की बजाय कार्यकर्त्ताओं से स्वागत करवाने और फोटोशूट कराने में ही ज्यादा समय बिताया। सांसद के आगमन पर कार्यकर्त्ताओं ने नारे लगाए और उनका भव्य स्वागत किया, लेकिन आपदा से प्रभावित लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया।

पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध करवाने के बजाय सांसद ने विधायक से कहा कि “पीड़ितों को तिरपाल दिलवा दो, अगर विभाग के पास नहीं होंगे तो खुद दिला देना।” इसके बाद सांसद थोड़ी देर की औपचारिकता निभाकर रवाना हो गए।

आपदा से प्रभावित लोग राहत की उम्मीद लगाए बैठे थे, लेकिन उन्हें केवल आश्वासन और राजनीति का प्रदर्शन ही मिला। स्थानीय काँग्रेस नेताओं का कहना है कि सांसद का दौरा मात्र रस्म अदायगी तक सीमित रहा, जबकि असली ज़रूरत मदद पहुँचाने की थी।