उप-मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया

उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने जिला शिमला के कोटखाई उप-मंडल के अंतर्गत रामनगर गांव में सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हुआ है।।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस दुःखद घड़ी में शोकाकुल परिवारों के साथ है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों को सर्वाेत्तम उपचार उपलब्ध करवाया जाए ताकि वे शीघ्र स्वस्थ हो सकें।

मुकेश अग्निहोत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिजनों को इस असहनीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की।