नगर निगम मंडी के आयुक्त रोहित राठौर ने बताया कि नक्शा कार्यक्रम के तहत क्षेत्र सर्वेक्षण गतिविधियों की प्रगति की निगरानी के लिए शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर समन्वय समिति का गठन किया गया है। उपायुक्त मंडी इस सात सदस्यीय समिति के अध्यक्ष होंगे।
आयुक्त/अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम मंडी को सदस्य सचिव बनाया गया है।
संजय कुमार, निदेशक, स्थानीय जीडी, एसओआई, जिला लोक संपर्क अधिकारी, मंडी, डॉ. बृजेश सकलानी, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनपीएमयू, मनीष कुमार तिवारी, जीआईएस डेटा विशेषज्ञ, एमपीएसईडीसी, मनोज शर्मा, जीईओ विशेष प्रबंधक, एसपीएमयू , एजीआईएसएसी इसके सदस्य होंगे।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के निर्देशों के अनुपालन में, भूमि विकास विभाग साप्ताहिक/पाक्षिक आधार पर नक्शा कार्यक्रम की प्रगति की निगरानी कर रहा है। कार्यक्रम का प्रभावी और सुचारू कार्यान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राज्य/संघ राज्य क्षेत्र और शहरी स्थानीय निकाय स्तर की समन्वय समितियों के गठन की आवश्यकता जताई गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र सर्वेक्षण गतिविधियाँ शीघ्र ही शुरू होने वाली हैं और समिति की ओर से इसकी गहन और निरंतर निगरानी की जाएगी।
