हमीरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में अटल-प्रेम सेवा संस्था द्वारा सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोहांरी (कलझड़ी) स्थित ज्योत्सना प्राइवेट आईटीआई परिसर में मेधावी छात्र सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों को प्रोत्साहित करना और शिक्षा के महत्व को समाज में उजागर करना था।
इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के उपकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस.पी. बंसल बतौर मुख्य अतिथि व ज्योत्सना प्राइवेट आईटीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर जे.के. चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच पर संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष बीरेंद्र ठाकुर, अनिल शामा, पवन शर्मा, कपिल मोहन शामा, जिला परिषद चेयरमैन बबली देवी, संस्था सदस्य पी.सी. चौहान, मेहर सिंह चौहान, बमसन ब्लॉक समिति की अध्यक्षा रीना देवी, सुजानपुर विधानसभा के विभिन्न पंचायत के प्रधान, उप प्रधान, बी.डी.सी. सदस्य, महिला मंडल प्रधान, जिला परिषद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अटल-प्रेम संस्था के अध्यक्ष विजय बहल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, जिन्होंने हमेशा गरीब कल्याण और राष्ट्र के विकास के लिए निस्वार्थ भाव से काम किया है। उन्होंने बताया कि संस्था का गठन भी इसी सोच से किया गया ताकि समाज में शिक्षा, सेवा और सकारात्मक पहल को बढ़ावा दिया जा सके।
कार्यक्रम में सुजानपुर विधानसभा के लगभग 50 स्कूलों से आए सैकड़ों मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। इन बच्चों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। छात्रों के अभिभावक भी इस सम्मान को पाकर गर्व महसूस कर रहे थे।
मुख्य अतिथि प्रो. बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, बल्कि उन्हें समाज और देश के लिए बेहतर योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने छात्रों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी के मार्ग पर चलकर सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा दी।मुख्य अतिथि प्रो. बंसल ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति (New Education Policy) एक दूरदर्शी कदम है, जो देश के शिक्षा तंत्र को आधुनिक और व्यवहारिक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि यह नीति विद्यार्थियों को केवल ज्ञान ही नहीं बल्कि कौशल और नवाचार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करती है।
विशिष्ट अतिथि जे.के. चौहान ने भी संस्था के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के सम्मान समारोह बच्चों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना को मजबूत बनाते हैं।
समारोह में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीत और नृत्य शामिल थे। इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ाया। कार्यक्रम स्थल पर छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए हिमाचली धाम की व्यवस्था की गई थी।
अंत में संस्था के अध्यक्ष विजय बहल ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों का आभार व्यक्त किया और कहा कि अटल-प्रेम संस्था आगे भी समाजहित में ऐसे आयोजन करती रहेगी। कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था के सभी पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान के लिए धन्यवाद।
