बड़सर विधानसभा क्षेत्र के ढटवाल-बिझड़ी मंडल में राहत सामग्री वितरण

भारी बारिश के चलते बड़सर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनेक परिवारों के घरों को गम्भीर क्षति पहुँची है। सरकारी स्तर पर त्वरित राहत न पहुँच पाने की स्थिति को देखते हुए, क्षेत्रीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री माननीय श्री अनुराग सिंह ठाकुर जी ने अपनी व्यक्तिगत पहल पर प्रभावित परिवारों को तात्कालिक राहत पहुँचाने का निर्णय लिया।

 

इसी क्रम में सांसद जी द्वारा भेजे गए तिरपाल (त्रिपाल) को मंडल अध्यक्ष श्री यशबीर पटियाल जी, महामंत्री श्री रवि कानूनगो जी तथा मंडल मीडिया प्रभारी श्री सोम दत्त शर्मा जी ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रभावित परिवारों के बीच वितरित किया।

 

इस अवसर पर पदाधिकारियों ने कहा कि—

“सरकार द्वारा तुरंत राहत न पहुँचाने की स्थिति में माननीय सांसद जी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए स्वयं आगे आकर यह सहायता उपलब्ध करवाई है, ताकि प्रभावित परिवारों को और अधिक नुकसान से बचाया जा सके। भारतीय जनता पार्टी का संकल्प है कि हर आपदा की घड़ी में जनता के साथ खड़े रहकर हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा