नमो युवा रन” से गूंजा देश – नशा मुक्त भारत के संकल्प के साथ युवाओं ने जगाई नई चेतना- उषा बिरला

भाजपा नेत्री उषा बिरला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि

सेवा पखवाड़े के अंतर्गत “नशा मुक्त भारत” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने रविवार को पूरे देशभर में ऐतिहासिक ‘NaMo Yuva Run’ का आयोजन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और युवा सशक्तिकरण के दृष्टिकोण को समर्पित यह दौड़ केवल खेल का आयोजन नहीं, बल्कि एक सामाजिक जागरूकता अभियान बनकर उभरी।
उषा बिरला ने कहा कि
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ने भी अपने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कई सारी योजनाएं चलाई हुई है उन्होंने कहा कि युवा शक्ति ही देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव है और उन्हें नशे जैसी बुराइयों से बचाना हर नागरिक का दायित्व है। उन्होंने बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र को नशामुक्त बनाने के लिए उन्होंने ‘खेल महाकुंभ’ जैसी अभिनव योजनाएं चलाईं, जिनसे हजारों युवाओं को खेल के माध्यम से नई दिशा मिली और समाज में नशामुक्ति का संदेश सशक्त हुआ।

उषा बिरला ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी के विज़न के अनुसार खेल और फिटनेस को बढ़ावा देना नशामुक्त समाज के लिए सबसे कारगर उपाय है। BJYM का यह प्रयास युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा देगा और देश को नशे के अभिशाप से मुक्त कराने में एक मील का पत्थर साबित होगा।”

देशभर के विभिन्न राज्यों, कस्बों और गांवों में हुए इस आयोजन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि ‘नशे के खिलाफ जंग’ अब केवल सरकारी नीति नहीं, बल्कि जनांदोलन बन चुकी है। हजारों युवाओं ने हाथों में बैनर और तिरंगा लेकर दौड़ लगाई, जिससे वातावरण में देशभक्ति और जागरूकता की नई लहर दौड़ गई।

भाजपा नेत्री उषा बिरला ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन केवल युवा शक्ति को जागरूक नहीं करते, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव के बीज बोते हैं। ‘NaMo Yuva Run’ ने साबित किया है कि जब युवा संकल्प लेते हैं, तो नशा और अन्य सामाजिक बुराइयां टिक नहीं सकतीं।