शैलपुत्री*: पर्वतों की पुत्री, शैलपुत्री मां की कृपा से आपके जीवन में स्थिरता और शक्ति का वास हो।
– *ब्रह्मचारिणी*: ज्ञान और तप की देवी, ब्रह्मचारिणी मां की कृपा से आपके जीवन में ज्ञान और विवेक की प्राप्ति हो।
– *चंद्रघंटा*: चंद्रमा के समान चमकने वाली, चंद्रघंटा मां की कृपा से आपके जीवन में शांति और सुख का वास हो।
– *कूष्मांडा*: ब्रह्मांड की रचना करने वाली, कूष्मांडा मां की कृपा से आपके जीवन में सृजन और नवाचार की शक्ति का वास हो।
– *स्कंदमाता*: भगवान स्कंद की माता, स्कंदमाता मां की कृपा से आपके जीवन में साहस और बल की प्राप्ति हो।
– *कात्यायनी*: महर्षि कात्यायन की पुत्री, कात्यायनी मां की कृपा से आपके जीवन में प्रेम और आकर्षण की शक्ति का वास हो।
– *कालरात्रि*: अंधकार को दूर करने वाली, कालरात्रि मां की कृपा से आपके जीवन में नकारात्मकता का नाश हो और सकारात्मकता का वास हो।
– *महागौरी*: शुद्ध और पवित्रता की देवी, महागौरी मां की कृपा से आपके जीवन में शुद्धता और पवित्रता का वास हो।
– *सिद्धिदात्री*: सिद्धियों की देवी, सिद्धिदात्री मां की कृपा से आपके जीवन में सफलता और सिद्धि की प्राप्ति हो।
