हमीरपुर सदर पुलिस की मुस्तैदी से चरस के मामले मे 3 गिरफ्तार आरोपियों में एक नाबालिक भी शामिल 

हमीरपुर सदर पुलिस ने थाना प्रभारी कुलवंत सिंह ने अलग-अलग घटनाओं में तीन मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई से अवैध नशे के कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात को वह अपनी टीम के साथ पैट्रोलिंग पर थे। इस दौरान अप्पर कोहली (भिड़ा) के नजदीक किशोरी लाल पुत्र नेक राम निवासी सुनली (भिड़ा) से 107.20 ग्राम चरस बरामद की गई। कुछ देर बाद इसी क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट मोटरसाइकिल पर सवार युवक आयुष पुत्र अश्वनी निवासी दुगनेहडी जिला हमीरपुर को पुलिस ने संदेह के आधार पर रुकवाया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे भी 109.60 ग्राम चरस बरामद हुई। इसके अलावा तीसरे मामले मे भोटा के एक क्षेत्र मे भी मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे 2 युवकों से 152 ग्राम चरस बरामद हुई है। दोनों युवक जिला कुल्लू के बजौरा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि इसमें एक युवक नाबालिक बताया जा रहा है, जबकि दूसरे की पहचान विक्रांत कुमार पुत्र लोथ राम निवासी गांव धारा (बजौरा) भुंतर जिला कुल्लू के रूप मे हुई है।

मामले की पुष्टि एसपी भगत सिंह ठाकुर ने की है। उन्होंने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।