कैरियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी-हमीरपुर में नवाचार, अनुसंधान और बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) के क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण जैसे विषयों पर पाँच दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका समापन 28 सितंबर 2025 को हुआ।
कार्यशाला का समापन मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के दो बार के पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने किया। उन्होंने इस सम्मेलन को अत्यंत महत्त्वपूर्ण बताते हुए कहा कि IPR केवल शोध का संरक्षण नहीं, बल्कि सामाजिक और व्यावसायिक विकास का भी माध्यम है। उन्होंने ICMR, DHR और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सम्मेलन के समर्थन और प्रयोजन की सराहना करते हुए, इसे देश में नवाचार और स्वास्थ्य अनुसंधान को बढ़ावा देने वाली एक महत्त्वपूर्ण पहल बताया। उन्होंने IPR, नवाचार के व्यवसायीकरण, पारम्परिक ज्ञान की सुरक्षा और उद्योग-अकादमिक साझेदारी पर भी अपने विचार व्यक्त किए।
प्रो. धूमल ने कार्यशाला के आयोजकों को बधाई देते हुए यह विश्वास जताया कि इस आयोजन से प्रतिभागियों ने ज्ञान, व्यावहारिक कौशल और उद्यमिता के दृष्टिकोण के साथ IPR की संपूर्ण समझ प्राप्त की होगी।
