विधायक झूठा श्रेय लेने की कोशिश न करें : भाजपा नेताओं का पलटवार

सुजानपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत ठाकुर और बमसन टोनी देवी मंडल अध्यक्ष प्रो. विक्रम राणा ने सुजानपुर के विधायक रणजीत सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह जनता को गुमराह कर पूर्व विधायक राजेंद्र राणा द्वारा कराए गए विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने कहा कि विधायक पहले तथ्यों की जांच-पड़ताल कर लें, फिर बयानबाजी करें।

 

भाजपा नेताओं ने बताया कि चबूतरा से री वाया लोहल सड़क, जिसके लिए 2 करोड़ 4 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है, पूरी तरह पूर्व विधायक राजेंद्र राणा की पहल का परिणाम है। यह सड़क विधायक प्राथमिकता में राजेंद्र राणा ने डाली थी, उनकी ही पहल पर डीपीआर तैयार करवाई गई और नाबार्ड में भेजी गई। जसवंत ठाकुर और विक्रम राणा ने कहा कि इस सड़क की स्वीकृति लगभग डेढ़ साल पहले ही मिल चुकी थी, जब राजेंद्र राणा विधायक थे। उन्होंने सवाल उठाया कि वर्तमान विधायक रणजीत सिंह बताएं कि क्या उन्होंने इस परियोजना को प्राथमिकता सूची में डाला था, क्या उनके समय डीपीआर तैयार हुई थी और क्या स्वीकृति उनके कार्यकाल में मिली थी?

 

नेताओं ने कहा कि रणजीत सिंह 2025 में विधायक बने हैं और उनकी पहली प्लानिंग बैठक जनवरी में हुई। अगर उन्होंने इस परियोजना को प्राथमिकता में डाला होता तो इसे स्वीकृति मिलने में 4-5 साल का समय लगता। यह साबित करता है कि मौजूदा विधायक का इस काम में कोई योगदान नहीं है।

 

बस अड्डे के मुद्दे पर भाजपा नेताओं ने कहा कि इसकी जमीन का ट्रांसफर, विभिन्न विभागों से एनओसी लेने और 2023 में इसकी घोषणा तक का श्रेय भी पूरी तरह राजेंद्र राणा को जाता है। उन्होंने कहा कि रणजीत सिंह जनता को भ्रमित करने के बजाय अपनी योजनाएं बनाएं, स्कीमों में डालें, डीपीआर तैयार करवाएं और स्वीकृति दिलाएं, तब जाकर श्रेय लेने का अधिकार बनता है।

 

इसी तरह सिविल अस्पताल को 50 बेड से 100 बेड तक अपग्रेड करवाने और इसकी नोटिफिकेशन करवाने का श्रेय भी राजेंद्र राणा को जाता है। भाजपा नेताओं ने कहा कि 100 बेड की बिल्डिंग के निर्माण और डॉक्टरों की नियुक्ति की प्रक्रिया राणा के समय पूरी हुई।

 

भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि मौजूदा विधायक बिना आधार वाले दावे कर जनता को गुमराह करना बंद करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी को शक है तो आरटीआई के माध्यम से सच्चाई की जानकारी प्राप्त कर सकता है। जनता सब जानती है और ऐसे प्रयासों से विधायक खुद को मजाक का पात्र ही बनाएंगे।