विधायक आशीष ने भुरान गांव में महिला मंडल भवन का किया उद्घाटन

विधायक आशीष शर्मा ने ग्राम पंचायत धलोट के भुरान गांव में महिला मंडल भवन का लोकार्पण वीरवार को किया। यह भवन विधायक निधि, 15वें वित्तयोग और राज्यसभा सांसद डॉ सिकंदर कुमार की निधि से बनाया गया है। इस अवसर पर विधायक ने गांववासियों को बधाई देते हुए कहा कि छह लाख रुपये से निर्मित इस भवन से गांववासियों को विभिन्न सामाजिक सरोकारों में लाभ मिलेगा। विधायक आशीष शर्मा ने गांववासियों के प्यार और सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वह लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर जनसमस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

पंचायत प्रधान ज्योति देवी ने कहा विधायक आशीष शर्मा के इस प्रयास से गांववासियों में खुशी की लहर है और वे अपने नए महिला मंडल भवन का उपयोग विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कर सकेंगे। उन्होंने समस्त गांववासियों की ओर से विधायक का आभार व्यक्त किया। इस मौके ग्राम केंद्र अध्यक्ष युद्धवीर, चमेल सिंह, बूथ अध्यक्ष कैप्टन यशपाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष शुभम पठानियां, वतन सिंह, कुलवंत, रजत सहित अन्य मौजूद रहे।