हमीरपुर के गाँधी चौक स्तिथ एन आई एफ एस संस्थान मे सुरक्षा के क्षेत्र मे असीमित जॉब्स व बेहतर केरियर की संभावनाओं को लेकर शिवर का आयोजन किया गया! शिवर मे भूतपूर्व इंडियन नेवी के अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने छात्रों को सुरक्षा के क्षेत्र से जुडी असीमित संभावनाओं के बारे जागरूक किया! उन्होंने इस दौरान छात्रों को बताते हुए कहा कि वर्तमान परिस्तिथियों मे सुरक्षा जिंदगी का एक महत्वपूर्ण अंग बन चुकी है! सुरक्षा चाहे कोई भी कार्यस्थल हो हर जगह महत्वपूर्ण है! उन्होंने कहा कि भारतीय नेवी से सेवानिवृत होने के बाद उन्होंने एक्ट मास्टर के नाम से एक फायर प्रोटेक्शन सर्विस कंपनी का निर्माण किया जो इंडस्ट्री, हाई रिस्क फैक्टर और सुरक्षा से जुड़े हर मनकों से संबधित काम करती है और पुरे भारत मे काम कर रही है! कंपनी होनहार छात्रों के लिए नौकरी उपलब्ध करवाती है और जो युवा छात्र इस और अपने केरियर को बनाने की चाहत रखते है वह उनकी कंपनी मे आवेदन कर सकते है! गुरप्रीत सिंह ने कहा कि डिप्लोमा के बाद छात्र ट्रेनिंग के लिए अप्लाई कर सकते है जिसमे छात्रों को ट्रेनिंग के साथ स्टाइकड़ भी दिए जाएंगे! इस दौरान संस्थान की संचालिका सोनिया कांडा ने सेवानिवृत नेवी अधिकारी का छात्रों को प्रोत्साहित करने व छात्रों को बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया और भविष्य मे छात्रों के हित से प्रोग्रामों मे उपस्तिथ होने के लिए आमंत्रित भी किया!
