प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता उपमंडल के बालूघाट क्षेत्र में भूस्खलन की चपेट में आने से एक निजी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दर्दनाक घटना पर उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि यह अत्यंत दुखद घटना पूरे प्रदेश के लिए पीड़ादायक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस कठिन घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
श्री अग्निहोत्री ने जिला प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों में पूरी तत्परता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह सुनिश्चित करने को कहा है कि घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाया जाए और उनके उपचार की संपूर्ण व्यवस्था की जाए।
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार हर संभव स्तर पर प्रभावितों की सहायता करेगी और प्रशासन को स्थिति पर लगातार नज़र बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
