सनातन सेवा समिति भालत ने निभाई मानवता की मिसाल, जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी हेतु दी आर्थिक सहायता

समाजसेवा को समर्पित सनातन सेवा समिति भालत ने एक बार फिर अपने सेवाभाव और मानवीयता का परिचय देते हुए गरीब परिवार की मदद के लिए सराहनीय कदम उठाया है। समिति द्वारा गांव घंगोट, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर के गरीब परिवार से संबंध रखने वाली राजकुमारी की पुत्री के विवाह हेतु 11 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता चेक के द्वारा प्रदान की गई।

 

इस अवसर पर समिति के प्रधान विजय कुमार शर्मा, उप प्रधान पुनीत कुमार शर्मा, तथा सदस्य विनोद भारद्वाज उपस्थित रहे। समिति के पदाधिकारियों ने इस आर्थिक सहयोग को परिवार को उनके घर जाकर प्रदान किया।

 

इस अवसर पर प्रधान विजय कुमार शर्मा ने कहा कि सनातन सेवा समिति का उद्देश्य समाज के कमजोर और जरूरतमंद वर्ग की सेवा करना है। उन्होंने बताया कि समिति समय-समय पर ऐसे परिवारों की पहचान कर उन्हें सहायता प्रदान करती है ताकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक तंगी के कारण जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों से वंचित न रह जाए।

 

उप प्रधान पुनीत कुमार शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और ऐसे कार्यों से ही समाज में भाईचारा और सहयोग की भावना मजबूत होती है। उन्होंने सभी युवाओं से भी समाजसेवा में भागीदारी करने का आग्रह किया।

 

वरिष्ठ सदस्य विनोद भारद्वाज ने बताया कि समिति के सभी सदस्य पूरी निष्ठा और समर्पण से समाजसेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि समिति आगे भी जरूरतमंद परिवारों की सहायता, गरीब बच्चों की शिक्षा में सहयोग, वृक्षारोपण अभियान और जनहित के अन्य कार्यों को निरंतर जारी रखेगी।

 

परिवार की ओर से श्रीमती राजकुमारी ने समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस सहयोग से उनकी बेटी के विवाह की तैयारियों में बहुत सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और लोगों को आपसी एकता और सहयोग के लिए प्रेरित करते हैं।

 

सनातन सेवा समिति भालत ने इससे पहले भी अनेक गरीब परिवारों को आर्थिक सहयोग, विद्यार्थियों को शिक्षा सामग्री उपलब्ध करवाने और पर्यावरण संरक्षण जैसी सामाजिक गतिविधियों में सराहनीय भूमिका निभाई है। समिति ने आगे भी समाजसेवा की यह मुहिम जारी रखने का संकल्प दोहराया।