कबड्डी के छात्रा वर्ग में तकनीकी विवि कैंपस की टीम विजेता छात्र वर्ग में पीजी कॉलेज धर्मशाला ने हराया हाइट शाहपुर की टीम तकनीकी विवि की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

कबड्डी के छात्रा वर्ग में तकनीकी विवि कैंपस की टीम विजेता छात्र वर्ग में पीजी कॉलेज धर्मशाला ने हराया हाइट शाहपुर की टीम तकनीकी विवि की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता (इंटर कॉलेज) शुक्रवार को गौतम कॉलेज फार्मेसी हमीरपुर में संपन्न हुई। समापन समारोह में तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ राजेश कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अधिष्ठाता शैक्षणिक ने विजेता टीमों के खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया। साथ ही सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और धैर्य का विकास करते हैं तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व निर्माण में ऐसी प्रतियोगिताओं की अहम भूमिका रहती है। इससे पूर्व खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों ने फाइनल मुकाबलों में शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के वहीं, कबड्डी के छात्रा वर्ग का फाइनल मुकाबला तकनीकी विवि हमीरपुर और गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर के बीच हुआ, जिसमेें तकनीकी विवि की टीम ने एकतरफा 40-18 अंक से जीत दर्ज की। छात्र वर्ग कबड्डी का फाइनल मैच में पीजी कॉलेज धर्मशाला ने एचआईईटी शाहपुर को 52-33 अंक के अंतर से हराकर खिताब अपने नाम किया। शतरंज छात्र वर्ग में एबीवीजीआईईटी के प्रक्षित राणा प्रथम, एसबीएस पालमपुर प्रणव के द्वितीय और ज्यूरी इंजीनियरिंग के सुमित तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में सुंदरनगर इंजीनियरिंग कॉलेज की ऋतिका प्रथम, फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू की अनीशा द्वितीय और गौतम फार्मेसी कॉलेज की ईशा शर्मा तृतीय रही। वहीं, वॉलीबॉल (छात्रा वर्ग) में विजेता टीम ग्रीन हिल्स सोलन, उपविजेता राजीव गांधी गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, नगरोटा बगवां व तीसरे स्थान पर गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी हमीरपुर की टीम रहीे। छात्र वर्ग में तकनीकी विवि की टीम विजेता, गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी हमीरपुर उपविजेता व हाइपर नादौन तीसरे स्थान पर रही। टेबल टेनिस के छात्र वर्ग के युगल में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बंदला बिलासपुर के मोहित, रालियल और अनिल की टीम विजेता, शाहपुर के तनव और सौरव की टीम विजेता व तकनीकी विवि के मानस और शुभम की टीम तीसरे स्थान पर रही। एकल वर्ग में ज्यूरी के सुमित प्रथम, बंदला के मोहित द्वितीय और तकनीकी विवि के शुभम तृतीय स्थान पर रहे। टेबल टेनिस के छात्रा वर्ग के युगल में इंजीनियरिंग कॉलेज ज्यूरी की पायल व पल्लवी विजेता, ग्रीन हिल्स सोलन की ईशा व अर्पिता उपविजेता और नगरोटा बगवां की अक्षिता और अंचल तीसरे स्थान पर रही। छात्रा वर्ग के एकल में नगरोटा बगवां की अंचल प्रथम, तकनीकी विवि की खुशी द्वितीय और ज्यूरी की संस्कृति तृतीय रही। पिकलबॉल के छात्रा वर्ग के युगल में नगरोटा बगवां की टीम विजेता रोहड़ू की टीम उपविजेता और रक्कड़ की टीम तीसरे स्थान पर रही। एकल मुकाबले में रोहड़ू ने प्रथम, नगरोटा बगवां ने दूसरा और गौतम कॉलेज ने तीसरा स्थान हासिल किया। छात्र वर्ग के युगल में फार्मेसी कॉलेज रोहड़ू के पारस और दिव्यांश की टीम विजेता, नगरोटा बगवां फार्मेसी कॉलेज के विशाल व वैभव की टीम उपविजेता और फार्मेसी कॉलेज रक्कड़ के प्रंशुल और सोहेल की टीम तीसरे स्थान पर रही। एकल वर्ग में रोहड़ू के दिव्यांश प्रथम, गौतम कॉलेज के वंश द्वितीय और रक्कड़ के सोहेल तृतीय रहे। बैडमिंटन के छात्रा वर्ग के एकल में पीजी कॉलेज धर्मशाला प्रथम, ज्यूरी द्वितीय और रक्कड़ कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। युगल वर्ग में ज्यूरी की टीम विजेता, रक्कड़ की टीम उपविजेता और सुंदरनगर की टीम तीसरे स्थान पर रही।  जूडो के छात्र वर्ग में प्रथम गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज, नगरोटा बगवां ( दो स्वर्ण, दो रजत) द्वितीय तकनीकी विवि हमीरपुर ( दो स्वर्ण, दो कांस्य), तृतीय गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज, रोहड़ू ( एक स्वर्ण, दो कांस्य), छात्रा वर्ग में  प्रथम गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज, नगरोटा बगवां (पांच स्वर्ण, एक रजत), द्वितीय गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, हमीरपुर (चार स्वर्ण), तृतीय गवर्नमेंट फार्मेसी कॉलेज, रोहड़ू (दो रजत), कैरम बोर्ड के छात्र वर्ग में प्रथम रोहड़ू के विशाल शर्मा, विवेक, द्वितीय मिनर्वा कॉलेज ऑफ फार्मेसी इंदौरा के रणजीत सिंह, दिशांत धीमान और  तृतीय रक्कड़ कॉलेज के अमित सकलानी, सूर्यांश रहे। छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर रोहड़ू की मेहक व कृतिका, द्वितीय स्थान पर गौतम कॉलेज ऑफ फार्मेसी हमीरपुर की निधि व कशिश तथा तृतीय स्थान पर नगरोटा बगवां फार्मेसी कॉलेज की बंशिका व श्वेता रही। इस मौके पर गौतम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक जगदीश गौतम, सचिव डॉ रजनीश गौतम, प्राचार्य प्रो संजय कुमार, गौतम गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या प्रो विनय एवं विभिन्न कॉलेजों के स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर उपस्थित रहे।