बल्ह उपमंडल के बैरकोट व लोहारडी में आयोजित हुआ आपदा जोखिम न्यूनीकरण जागरूकता कार्यक्रम* *नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई सुरक्षा उपायों की जानकारी

बल्ह उपमंडल के बैरकोट व लोहारडी में आयोजित हुआ आपदा जोखिम न्यूनीकरण जागरूकता कार्यक्रम* *नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दी गई सुरक्षा उपायों की जानकारी

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से सब रंग कला मंच सन्यारड़ के कलाकारों ने शुक्रवार को बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत बैरकोट और ग्राम पंचायत लोहारडी में नुक्कड़ नाटक और गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को आपदाओं से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी।
कलाकारों ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से भूकंप, आगजनी और भूस्खलन जैसी प्राकृतिक आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले सावधानियों पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भूकंप के झटके महसूस होने पर घबराएं नहीं, शांत रहें, शीशे की खिड़कियों और दरवाजों से दूर रहें, तथा खुले स्थान में भवनों, पेड़ों, बिजली और टेलीफोन के खंभों से दूर रहें।
नाटक दल ने आगजनी से बचाव पर जोर देते हुए कहा कि छोटी-छोटी लापरवाहियाँ बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती हैं, इसलिए सतर्क रहना आवश्यक है। भूस्खलन के संबंध में कलाकारों ने बताया कि यह भारी वर्षा, भूभागीय हलचलों और अधिक नमी के कारण होता है, जिससे जान-माल और विकास कार्यों को भारी नुकसान होता है।
कलाकारों ने लोगों को यह भी सलाह दी कि नदी-नालों के समीप मकान या गौशालाओं का निर्माण न करें और आपातकालीन स्थिति में तुरंत टोल-फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान राम सिंह, सभी वार्ड सदस्य, राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला लेदा के मुख्य अध्यापक राजेश कुमार शर्मा, विद्यालय के समस्त अध्यापक वर्ग एवं स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान युधिष्ठिर उपस्थित रहे।