जिला भाजपा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा का जताया आभार हिमाचल मे खुलेंगे 67 आदर्श स्वास्थ संस्थान 

हमीरपुर मे 300 करोड़ की लागत से कैंसर सस्थान का निर्माण होगा! केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी स्वीकृति प्रदान की है जिसकी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने घोषणा की है! इसके आलावा प्रदेश के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों मे मेडिकल उपकरण खरीद के लिए भी केंद्र ने 650 करोड़ को मंजूरी दी है! इससे पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमीरपुर को शिशु मातृ हॉस्पिटल अपग्रेडशन की सौगात दी थी और अब एक बार फिर हमीरपुर के लिए बड़ी सौगात मिली है! हमीरपुर को मिली इस सौगात के लिए जहां भाजपा नेताओं ने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया है वही इस सौगात के धरातल पर उतरने के बाद इस हॉस्पिटल का फायदा न केवल जिला के करीब 7 लाख लोगों को बल्कि प्रदेश के अन्य क्षेत्रों को भी सीधे तौर पर मिलेगा! जेपी नड्डा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बिलासपुर से संबध रखते है और लगातार प्रदेश व अपने क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य से जुडी सुविधाओं की सौगाते प्रदेश को दे रहे है! गौरतलब यह भी है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुखु भी अपने ड्रीम प्रोजेक्ट आरके मेडिकल कॉलेज के साथ उत्तर भारत का सबसे बड़ा कैसर संस्थान खोलने की घोषणा कर चुके है और इस कवायद को धरातल पर अमलीजामा पहनाते हुए जोलसप्पड़ मे जमीन की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है! उसी संस्थान के लिए प्रदेश सरकार की डिमांड पर केंद्रीय मंत्रालय ने 300 करोड़ रुपये की सौगात प्रदान की है! इसके साथ ही केंद्र से हमीरपुर,टांडा, शिमला ,नेरचौक मेडिकल कॉलेज को एक एक टेस्ला एमआरआई महीने देने की घोषणा भी स्वास्थ्य मंत्री ने की है । इसी तरह मंडी व चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए एक एक रोबोटिक सर्जरी के इस्तेमाल के लिए हाई एनर्जी लीनियर एक्सीलरेट मशीनें देने की स्वीकृति भी प्रदान की गई है! हिमाचल मे स्वास्थ्य सुविधाओं को आधुनिक मजबूती प्रदान करने के लिए केंद्र से ऐसे कई प्रोजेक्ट स्थापित करने की सौगाते प्रदान की है जिनमे से आदर्श स्वास्थ्य संस्थान भी एक है! स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रदेश की 67 विधानसभाओं मे एक एक संस्थान खोलने की घोषणा की है! जिला भाजपा ने केंद्र से मिली इन सौगातों के लिए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा व केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है! 

केंद्र सरकार हर मोर्चे पर हिमाचल की दिल खोलकर मदद कर रही है! स्वास्थ्य के क्षेत्र मे हिमाचल के लिए जो सौगात स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने पतदान की है उसके लिए भाजपा उनका आभार व्यक्त करती है! ख़ासकर हमीरपुर मे कैसर हॉस्पिटल के लिए 300 करोड़ की सौगात के लिए हमीरपुर भाजपा नड्डा का आभार व धन्यवाद व्यक्त करती है!