हमीरपुर जिला के लाभार्थियों को नहीं मिल पा रहा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ 

सीएम के गृह जिला हमीरपुर मे मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ लाभर्थियों को न के बराबर मिल पा रहा है! प्रदेश सरकार गरीब, विधवा व असहाय परिबारों की कन्याओ की शादी के लिए 51000 रुपये की सहायता राशी देती है लेकिन पिछले एक साल से हमीरपुर जिला के लाभर्थियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है ! विभागीय सूत्रों की माने तो वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 30 अक्टूबर तक कुल 177 आवेदन इस योजना के तहत जिलाभर से प्राप्त हुए है जिनमे से मात्र 7 आवेदकों को ही मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ अभी तक मिल पाया है जबकि 170 आवेदन अभी भी पैडिंग पड़े हुए है ! गरीब परिबारों से संबध रखने बाले आवेदकों की माने तो प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की राशी को बढ़ाकर 51000 तक तो कर दिया लेकिन उन्हें अपनी बेटियों की शादी के लिए तीन से चार महीने आवेदन किए हो चुके है लेकिन अभी तक इस योजना का कोई लाभ उन तक नहीं पंहुच पाया है! सरकार के इस फैसले के बाद हमारी आधी परेशानी खत्म हो गई थी लेकिन अब योजना का लाभ न मिलने से दिक्क़ते बढ़ गई है! इसी तरह अगर बात वित्तीय वर्ष 2024-25 की करें तो हमीरपुर जिला मे ही 266 आवेदन दर्ज हुए है जिनमे से 79 लाभार्थी ऐसे है जिन तक अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है! हालांकि इस वित्तीय वर्ष मे 187 लाभर्थियों को लाभान्वित किया जा चूका है लेकिन चालू वितवर्ष मे अभी तक नामात्र आवेदकों को ही लाभ मिल पाया है जिसके चलते सरकार के प्रति लोगों का आक्रोश है! गौतलब है कि प्रदेश के गरीब व असहाय लोगों की बेटियों की शादी के लिए प्रदेश सरकार शगुन के तौर पर 51000 रुपये की मदद मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत करती है ताकि गरीब बेटियों की शादी मे परिबार की मदद की जा सके! हर साल इस योजना के लाभर्थियों के आवेदन जिला स्तर पर जमा होते है और उन्हें लाभान्वित किया जाता है लेकिन इस वित्तीय वर्ष मे लाभार्थी इस योजना के लाभ से वंचित रह रहे है इसके पीछे वजट का अभाव मुख्य कारण बताया जा रहा है!