तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ली नौजवान की जान

एक ओर जहाँ बुजुर्गों की सुरक्षा खतरे में है, वहीं नौजवानों की जानें सड़कों पर लापरवाही की भेंट चढ़ रही हैं। गाँव करनेड़ा के 19 वर्षीय मनीष कुमार ने बताया कि उन्होंने रात करीब 8:30 बजे तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की आवाज सुनी और फिर एक जोरदार टक्कर की आवाज। जब वह बाहर निकले तो नंबर HP21A-7462 की मोटरसाइकिल एक पेड़ से जा टकराई थी और सड़क पर उनके ही गाँव का युवक कुनाल (पुत्र श्री मनजीत सिंह) पड़ा हुआ था। गाँव वालों की मदद से उसे सीएचसी बरठीं ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना पर पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।