थाना सदर हमीरपुर में एक और सड़क दुर्घटना ने एक राहगीर की जान को खतरे में डाल दिया। हीरानगर में एक जिम संचालक केशव पुरी की शिकायत के अनुसार, स्कूटी नंबर HP-22E-7064 चला रहा अनिरुद्ध ठाकुर तेज रफ्तार और गलत दिशा में वाहन चला रहा था। उसने परिधि गृह हीरानगर के पास पैदल जा रहे रीटायर्ड कर्नल मोती राम भारद्वाज को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पैदल पैदल चल रहे कर्नल मोती राम भारद्वाज के सिर, मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। घायल को केशव पुरी ने अपनी निजी गाड़ी से अस्पताल पहुँचाया। स्कूटी चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन चालक नाबालिग है।
