शहर में शिक्षा के प्रसार के लिए काम करने वाले एक 82 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक वीर सिंह ने पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में बताया कि वह लगभग 12 वर्षों से बाईपास रोड पर शैक्षणिक संस्थान बना रहे हैं। इस दौरान उनके पड़ोसी अवनीत सिंह और अजमेर सिंह लगातार उन्हें परेशान करते आ रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी जमीन की एलसी द्वारा कराई गई निशानदेही के बावजूद, आरोपियों ने उनके निशान उखाड़कर अपनी मनमानी से नए निशान गाड़ दिए हैं। इस जमीन विवाद को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
इन घटनाओं ने पूरे जिले में नागरिक सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और कानून के शासन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जनता पुलिस प्रशासन से इन मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई की माँग कर रही है।