पुलिस थाना हमीरपुर के तहत आने वाले सासन का क्षेत्र में सोमवार को एक नाबालिक युवक की दरिंदगी का शिकार हुई 43 वर्षीय महिला के शव को नेशनल हाईवे पर रखकर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांगड़ा शिमला हाईवे करीब 3 घंटे बंद रहा। विरोध प्रदर्शन कर रहे सैकड़ो लोगों ने उनकी गांव कीअल्पबुद्धि महिला के साथ हुई इस दरिंदगी को माफी के काबिल नहीं बताया और ना ही आरोपी को सुधार गृह में रखने के काबिल बताया। मृतक महिला के रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने आरोपी नाबालिक को तुरंत फांसी पर लटकाने की मांग की। लोगों का कहना था कि अगर सरकार और न्यायपालिका आरोपी को फांसी नहीं दे सकते तो उसे उनके सुपुर्द कर दिया जाए। वे ही न्याय करेंगे। नेशनल हाईवे पर झनियारा में सैकड़ों ग्रामीण एकत्रित हुए हैं तथा शव को मार्ग पर रखकर न्याय की गुहार लगाई जा रही है। इस जघन्य अपराध के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है तथा मृतक महिला को न्याय दिलाने की मांग हो रही है
ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे 103 पर महिला के शव को रखकर आरोपी को मौके पर लाने की भी जोरदार मांग उठाई है। ग्रामीणों के इस आक्रोश से नेशनल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया इसके उपरांत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। हालांकि ग्रामीण पुलिस के आश्वासन को भी अनसुना कर आरोपी को मौके पर लाकर प्रस्तुत करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रशासन और पुलिस की भी नहीं सुनी। इसके उपरांत डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने मुख्यमंत्री से फोन पर मृतका के परिजनों से बात करवाई। इसके उपरांत लोगों ने हाईवे पर से शव को हटाया।
बता दें की 3 नवंबर को शासन क्षेत्र की 43 वर्षीय रंजना कुमारी दोपहर बाद अपने खेतों की तरफ घास लाने के लिए गई हुई थी। इस दौरान एक नाबालिक युवक ने गलत नीयत से महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू की तथा विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया। दराटी और डंडे से महिला के ऊपर कई प्रहार किए गए।
इसके बारे में डीसी हमीरपुर अमरजीत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन के उपरांत लोगों ने विरोध प्रदर्शन खत्म किया। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शन से राष्ट्रीय राजमार्ग कांगड़ा शिमला करीब 3 घंटे अवरुद्ध रहा।
