निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी-सह-उपमंडलाधिकारी (सदर) मंडी रूपिन्द्र कौर ने जानकारी दी है कि नगर निगम मंडी के वार्ड संख्या 9, पैलेस कॉलोनी-II के मतदाताओं की अपील पर राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा उचित निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव से प्राप्त पत्र के अनुसार वार्ड संख्या 9, पैलेस कॉलोनी-II के क्रमांक 385 से 493 तथा 669 से 670 तक के मतदाता, जिन्हें पूर्व में त्रुटिवश वार्ड संख्या 10, सुहडा में अंकित कर दिया गया था, अब विधिवत रूप से वार्ड संख्या 9 में ही दर्ज कर दिए गए हैं।
निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ने बताया कि इन मतदाताओं की सूची हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम, 2012 के प्रावधानों के अनुरूप तैयार कर ली गई है और इसे नियमानुसार अंतिम रूप से प्रकाशित किया जाएगा।