जूनियर खो-खो में हमीरपुर की टीम चैंपियन 12वीं राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता संपन्न

मंडी। राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला की लड़के व लड़कियों की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ट्राफी पर कब्जा किया है। हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ द्वारा बिलासपुर जिला के जुखाला में आयोजित दो दिवसीय 12वीं राज्य स्तरीय जूनियर खो-खो प्रतियोगिता संपन्न हो गई। लड़कियों के वर्ग में फाइनल मुकाबला हमीरपुर व मंडी जिला की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें हमीरपुर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 5 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की। ‌हमीरपुर की टीम ने 12 अंक जबकि मंडी जिला की टीम 7 अंक ही जुटा सकी। इससे पहले सैमीफाइनल मुकाबले में मंडी ने सोलन को जबकि हमीरपुर ने सिरमौर की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं लड़कों के वर्ग में फाइनल मुकाबला हमीरपुर व सिरमौर के मध्य खेला गया, जिसमें हमीरपुर के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन व तालमेल के साथ खेलते हुए एक पारी व 1 अंक के अंतर से धमाकेदार जीत दर्ज कर ट्राफी पर कब्जा किया। इससे पहले सिरमौर व ऊना जबकि मंडी व हमीरपुर की टीमों के मध्य सैमीफाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें सिरमौर व हमीरपुर की टीम ने जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता के समापन पर प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी भेंट कर सम्मानित किया। इससे पूर्व भारतीय खो-खो महासंघ के संयुक्त सचिव एवं हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के महासचिव एल आर वर्मा व बिलासपुर खो-खो संघ के पदाधिकारियों ने शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर मुख्यातिथि को सम्मानित किया।

इस मौके पर हिमाचल प्रदेश खो-खो संघ के मीडिया प्रभारी प्यार चंद सकलानी, बिलासपुर खो-खो संघ के अध्यक्ष पवन ठाकुर, महासचिव चुनी लाल, कोषाध्यक्ष विक्रम ठाकुर, अश्वनी ठाकुर व पुरषोत्तम शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।